Mobile से AI Video कैसे बनाए और पैसे कैसे कमाएं

अगर आप भी मोबाईल से AI Video kaise banaye और पैसे कैसे कमाएं ये जानना चाह रहे है तो इस आर्टिकल मे मै आपको पूरा प्रोसेस बताने जा रहा हूँ जहा से पढ़कर आप भी फ्री मे अपने android mobile से AI Videos बना सकते हैऔर पैसे कमा सकते हैं |

AI Kya Hota Hai | एआई क्या है ?

AI (आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस) एक तरह का सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन होता है जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस  का उपयोग करके किसी खास टास्क या समस्या का समाधान करने में मदद करता है|  AI टूल्स समस्याओं को समझने और हल करने के लिए मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और दूसरी AI टेक्निक्स का इस्तेमाल करते हैं |

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंप्यूटर को इंसानों की तरह सोचना और सीखना सिखाने जैसा है। यह कंप्यूटर को स्वयं निर्णय लेने, समस्याओं को हल करने और चीजों को नए तरीके से करने में मदद करता है। AI भाषा समझ सकता है, चित्र पहचान सकता है, सुझाव दे सकता है और निर्णय ले सकता है। इसका उपयोग कई अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाता है, जैसे स्वास्थ्य देखभाल, स्वचालन और डेटा का विश्लेषण। एआई महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारे जीवन को बेहतर बना सकता है और हमारे अनुभवों को बेहतर बना सकता है।

AI Tool से Video बनाने के फायदे

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा वीडियो बनाने के कई फायदे हैं|  

समय की बचत: AI टूल्स repetitive कार्यों को ऑटोमेट करके वीडियो प्रोडक्शन में समय बचते हैं|

प्रोफेशनल क्वालिटी: AI टूल्स प्रोफेशनल और best क्वालिटी के वीडियोस तैयार करने में मददगार होते हैं| 

आकर्षक विज़ुअल्स: AI टूल्स विज़ुअल्स ग्राफ़िक्स और एनिमेशन्स generate करके वीडियोस को visually अपीलिंग बनाते हैं| 

Automation: AI टूल्स repetitive task को ऑटोमेट करते हैं जैसे की voiceovers और इफेक्ट्स का प्रबंधन | AI टूल्स easy to use होते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति वीडियो बनाने में सक्षम हो सकता है|

यूजर इंगेजमेंट: आकर्षक और informative वीडियोस से ऑडियंस का इंगेजमेंट बढ़ जाता है| 

Profesional Marketing: AI-जनरेटेड वीडियोस व्यापारिक प्रदर्शन और मार्केटिंग के लिए महत्वपूर्ण होते हैं|

Customization: AI टूल्स आपको वीडियो को अपने ब्रांड के हिसाब से व्यक्तिकृत करने की अनुमति देते हैं|

 बजट-फ्रेंडली: AI टूल्स से वीडियो बनाने में कम खर्च आता है क्यों की प्रोफेशनल एडिटर्स की ज़रूरत नहीं होती| 

ये भी पढ़े: मोबाईल से घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए

Mobile se AI Video Kaise Banaye

मोबाइल से AI वीडियो बनाने के लिए हमें निम्न 3 स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे |

  •  चैट जीपीटी का उपयोग करके सबसे पहले हमें एक स्क्रिप्ट लिखनी होगी Chat GPT बिल्कुल फ्री टूल है जिसका उपयोग आजकल सभी यूट्यूब पर और ब्लॉगर कर रहे हैं | Chat GPT कैसे Use करें ये जानने के लिये नीचे दिया गया विडिओ देखे |
  • अब हमें चैट जीपीटी से लिखी हुई स्क्रिप्ट को एक टेक्स्ट टू स्पीच के माध्यम से लिखी हुई टेक्स्ट फाइल को ऑडियो में कन्वर्ट करना होगा उसके लिए मार्केट में कई सारे फ्री टूल जैसे Elevenlabs अवेलेबल है आप किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • Elevenlabs से मिली हुई ऑडियो फाइल को अब हम Studio.did एआई वेबसाइट के माध्यम से वीडियो में कन्वर्ट कर लेंगे|

Mobile se Shorts Video Kaise Banaye

आजकल सोशल मीडिया में Reels और Shorts वीडियो बहुत ज्यादा पॉपुलर है ऐसे में chat gpt, elevenlabs और studio.did का प्रयोग करके आप बड़ी आसानी से  Reels और Shorts वीडियो बना सकते हैं|  ऊपर के आर्टिकल में हमने जो प्रोसेस एआई वीडियोस का बताया है, सेम उसी प्रोसेस को फॉलो करके आप शार्ट वीडियो या रील्स भी बना सकते हैं| सिर्फ आपको शॉर्ट वीडियो बनाते समय ध्यान यह देना होगा कि आपको aspect ratio 9:16 रखना होगा|

AI Video Se Paise Kaise banaye

Ai वीडियो से पैसे कमाने के लिए आप निम्न तरीकों का उपयोग कर सकते है:

YouTube Partner Program (YPP): अपने ai जनरेटेड वीडियोस को यूट्यूब पर अपलोड करें और यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हो जाएं. जब आपके वीडियोस पर Ads दिखाए जायेंगे तो आप Ads Revenue से पैसे कमा सकते हैं|

ये पढे: प्रोफेशनल यूट्यूब चैनल कैसे बनाए

Facebook : AI वीडियोस को आप फेसबुक में भी अपलोड करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं|

Instagram:  आजकल इंस्टाग्राम में Reels  बहुत ज्यादा पॉपुलर है आप वहाँ पर भी reels अपलोड करके भी वहां से पैसे कमा सकते हैं|

Sponsorship aur Brand Collaboration: अगर आपके वीडियोस पर अच्छा इंगेजमेंट है तो आप स्पॉन्सरशिप और ब्रांड कोलैबोरेशन के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं. ब्रांड्स आपको उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए पैसे दे सकते हैं|

Online Courses aur Tutorials: अगर आप किसी क्षेत्र में माहिर हैं तो आप AI वीडियोस के माध्यम से ऑनलाइन कोर्सेज और टुटोरिअल्स क्रिएट करके उन्हें बेच सकते हैं|

एफिलिएट मार्केटिंग: आप एफिलिएट मार्केटिंग के थ्रू भी पैसे कमा सकते हैं. आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट करके उनके सेल्स से कमीशन कमा सकते हैं|

Consulting Services: अगर आप ai वीडियो प्रोडक्शन में माहिर हैं तो आप कंसल्टिंग सर्विसेज प्रदान कर सकते हैं और लोगो को अपने वीडियोस को सुधरने में मदद कर सकते हैं|

इस प्रकार से AI Tools का उपयोग करके आप आसानी से Mobile Se AI Video बना सकते हैं और पैसे कमा सकते है | ध्यान रहे की हर वेबसाइट के अलग-अलग फीचर्स होते हैं इसलिए वेबसाइट के डॉक्यूमेंटेशन और tutorials को पढ़कर आप उनका सही इस्तेमाल कर सकते हैं|

Spread the love

Leave a Comment