Share Market क्या है एवं शेयर मार्केट मे पैसे कैसे कमाए

आजकल शेयर मार्केट सबसे Fast मोटा पैसा कमाने का प्लेटफॉर्म है लेकिन जानकारी के अभाव मे लोग इसको जुआँ समझते है लेकिन अगर आपको अच्छी knowledge है तो आप शेयर मार्केट आपके लिए पैसों का खजाना खोल सकता है | अगर आप भी ये जानना चाह रहे है कि शेयर मार्केट क्या है और शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल मे मै आपको शेयर मार्केट के बारे मे पूरी जानकारी दे रहा हूँ| कृपया आर्टिकल को पूरा पढें |

शेयर मार्केट क्या है

शेयर मार्केट ऐसा मंच है जहा पर बहुत सारे कंपनियों के शेयर लिस्टिड रहते है और कोई भी buyer या seller उन शेयर को खरीद या बेंचकर पैसा कमाता है | जिस प्लेटफॉर्म मे ये शेयर खरीदे या बेचे जाते है उसे ही stock exchange कहते है |

भारत मे किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने के लिए 2 मुख्य stock exchange हैं |

  • National Stock Exchange (NSE)
  • Bombay Stock Exchange (BSE)

मुझे BSE/NSE के बारे में और जानना है

शेयर मार्केट या शेयर बाजार वह जगह है जहां कंपनियों के शेयर या स्टॉक को ख़रीदा और बेचा जाता है। इसमें निवेशक अपने पैसे को लगाकर कंपनियों के मालिक बनते हैं और उनके मुनाफे या नुकसान का हिस्सेदार होते हैं।

BSE (Bombay Stock Exchange) एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है। NSE (National Stock Exchange) भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। NSE में BSE की तुलना में काफी ज़्यादा मात्रा में स्टॉक Trade होते है|

Share Market me Account कैसे Open करें

शेयर मार्केट में खाता खोलने के लिए आपको एक Demat Account और एक Trading Account की आवश्यकता होगी। आपको किसी स्टॉक ब्रोकर के साथ खाता खोलने की आवश्यकता होगी। कुछ प्रमुख स्टॉक ब्रोकर कंपनियां हैं, जैसे Zerodha, Upstox, Angel One, ICICI Direct, HDFC Securities, Groww, Kotak Securities, Sharekhan और Motilal Oswal

आप इनमे से किसी भी ब्रोकर के पास Demat Account खोलकर शेयर मार्केट से पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते है, लेकिन एक प्रोफेशनल investor हमेशा zerodha मे खाता खोलना ज्यादा पसंद करता है| क्योंकि ये सबसे पुराना स्टॉक ब्रोकर है और यहा पर कोई hidden charges नहीं है लेकिन starting मे आपको zerodha मे खाता खोलने के लिए Rs 200 – Rs 300 का payment करना होता है और इतना पैसा आपको हर वर्ष Renewal के लिए देना होता है।

Angel One भी एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है | इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है अगर आप एक biginner है तो आसानी से इस प्लेटफॉर्म को use कर सकते है | और सबसे अच्छी बात ये पूरी तरह से free है साथ ही delivery trades lifetime फ़्री है | इनके टेलग्राम चैनल में डेली आपको किन स्टॉक्स मे इन्वेस्ट करना है उसकी टिप्स भी मिलती रहती है लेकिन आप केवल इनके टिप्स पर depend ना रहे, अपनी analysis भी जरूर करें | मै zerodha तथा Angel One दोनों use करता हूँ अपने इनवेस्टमेंट के लिए | zerodha मे long term वाले शेयर रखता हूँ और Angel One मे short term वाले share रखता हूँ |

Demat Account ओपन करने के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगते है ?

शेयर मार्केट मे डीमैट अकाउंट ओपन करते समय आपको कई सारे डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है इसलिए ये कागजात अपने पास पहले से तैयार करके रखे |

  • अपने बैंक की पूरी डिटेल्स सहित स्कैन passbook pdf
  • मोबाईल नंबर से लिंक अपना आधार कार्ड
  • अपना Pan Card
  • साथ ही अपना एटीएम त डेबिट कार्ड
  • Email Id और मोबाईल नंबर

Share Market मे Invest कैसे Start करें

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा। सबसे पहले, आपको स्टॉक एक्सचेंज में जाकर शेयर को चुनना होगा और उसकी Price History की जांच करनी होगी। अब, आपको उस शेयर पर Lowest Price पर Buy Order लगाना होगा। Buy Order के बाद, आपको Stop Loss और Sell Target लगाना होगा। समय-समय पर, आपको Stop Loss की स्थिति की जांच करनी होगी, साथ ही Sell Target की स्थिति की जांच करनी होगी।

Safe Investing के लिए जरूरी टिप्स

#1. Shuruaati Nivesh

कभी भी शेयर मार्किट में निवेश करते वक़्त शुरुआत में छोटे इंवेस्टमेंट्स करना बेहतर होता है| इससे आप रिस्क को मिनीमाइज कर सकते हैं |

#2. Diversification

अपने इंवेस्टमेंट्स को अलग-अलग सेक्टर्स और कम्पनीज में डिस्ट्रीब्यूट करें| Diversification आपको मार्किट के fluctuations से बचा सकता है| 

#3. Research Karna

हर स्टॉक को अच्छे से रिसर्च करें| कंपनी के फंडामेंटल्स और past performance को evaluate करें|

#4. Stop-Loss Orders Ka Istemal

Stop-loss ऑर्डर्स का इस्तेमाल करके आप अपने नुकसान को कम कर सकते हैं| इससे आपके इंवेस्टमेंट्स को प्रोटेक्ट किया जा सकता है |

इसे भी पढे :

Mobile से AI Video कैसे बनाए और पैसे कैसे कमाएं

Text से Image कैसे बनाएं

अपनी खुद की Photos Online Sell कर पैसे कैसे कमाए

शेयर मार्केट मे StopLoss क्या होता है

शेयर मार्केट में, स्टॉप लॉस एक आदेश होता है जिसे निवेशक अपने खरीदे हुए शेयर की कीमत में नुकसान के संकेत पर स्वचालित रूप से बेचने के लिए लगाता है। इसका मुख्य उद्देश्य होता है कि निवेशक को अपनी प्राथमिक पूंजी को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।

स्टॉप लॉस को समझने के लिए, मुझे पहले Buy Order की परिभाषा समझानी होगी। Buy Order का मतलब होता है कि निवेशक ने किसी शेयर को न्यूनतम मूल्य पर खरीदने का आदेश दिया है।

Stop Loss Order (स्टॉप लॉस आदेश) का मतलब होता है कि निवेशक (investor) न्यूनतम मूल्य (minimum price) पर स्वचालित रूप से बेचने का आदेश (automatically sell order) लगाता है, Stop Loss Order (स्टॉप लॉस आदेश) को समझने के लिए, मुझे पहले Buy Order (खरीदने का आदेश) की परिभाषा समझनी होती है, Buy Order (खरीदने का आदेश) का मतलब होता है, निवेशक (investor) न्यूनतम मूल्य (minimum price) पर क्रमिक संक्रमित संप्राप्ति (sequential acquisition) करने का आदेश (order to acquire) लगाता है|

क्या शेयर मार्केट मे खुद से पैसा लगाना Safe है ?

शेयर मार्किट में खुद से पैसे लगाना एक chalenging task हो सकता है| अगर आप biginner हैं तो आपको मार्किट के basics को समझना होगा|  स्टॉक रिसर्च, फाइनेंसियल एनालिसिस और रिस्क मैनेजमेंट टेक्निक्स आपके लिए helpful हो सकते हैं|

क्या शेयर मार्केट मे निवेश करने से पहले Consult करना जरूरी है ?

शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले, आपको एक वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बहुत महत्वपूर्ण होता है। वित्तीय सलाहकार आपको आपके निवेश के लक्ष्य, समय-सीमा, और वित्तीय स्थिति के आधार पर सही मार्गदर्शन प्रदान करें।

वित्तीय सलाहकार में आप किसी भी एक अच्छे प्रोफेशनल कंसल्टेंट से सलाह ले सकते हैं। आजकल बहुत सारे लोग / संस्थाएं कंसल्टेंट के रूप में काम करते हैं। यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल जाएंगे। बेहतर यह होगा कि आप स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले शेयर मार्केट को अच्छे से समझने के लिए कोई कोर्स भी कर सकते हैं।

क्या Share Market मे पैसे लगाना सही है ?

शेयर मार्केट में पैसे लगाना एक निवेश होता है जो वित्तीय बाजार के लिए सामान्य है। इसमें कुछ मात्रा में जोखिम होता है, और प्रत्येक निवेशक के लिए सफलता की कोई गारंटी नहीं होती है।

निवेश करने से पहले, आपको अपनी वित्तीय स्थिति, लक्ष्य, समय-सीमा, और निवेश करने की क्षमता का मूल्यांकन करना होगा। सही सलाहकार से परामर्श प्राप्त करना, मार्केट के बारे में समझ प्राप्त करना, और संपूर्ण अध्ययन करना महत्वपूर्ण होता है।

Share Market मे नुकसान कैसे होता है ?

शेयर बाजार में नुकसान के कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि बाजार की अस्थिरता, खराब निवेश निर्णय, अवैध प्रथाएं, आर्थिक मंदी, कंपनी-विशिष्ट कारक, मनोवैज्ञानिक पूर्वाग्रह, विविधीकरण की कमी, मार्जिन ट्रेडिंग और अन्य कई कारण

सबसे ज्यादा पूछे जाने प्रश्न (FAQs)

प्रश्न- शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

उत्तर – शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको अपने फाइनेंसियल गोल्स, रिस्क टॉलरेंस और मार्किट की अंडरस्टैंडिंग पर फोकस करना चाहिए|

प्रश्न- क्या शुरूआती इन्वेस्टर्स के लिए शेयर मार्किट सेफ है?

उत्तर – शुरूआती इन्वेस्टर्स के लिए शेयर मार्किट में छोटे इंवेस्टमेंट्स करना और प्रॉपर रिसर्च करना सेफ हो सकता है|

प्रश्न- शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए कितना पैसा चाहिए?

उत्तर – आप शेयर मार्किट में छोटे इंवेस्टमेंट्स से भी शुरुआत कर सकते हैं| आपके पास जितना पैसा हो उससे शुरुवात कर सकते है | चाहे 100 रुपये या 500 रुपये या 1 लाख रुपये |

प्रश्न- कैसे मैं अपने इंवेस्टमेंट्स को प्रोटेक्ट कर सकता हूँ?

उत्तर – अपने इंवेस्टमेंट्स को प्रोटेक्ट करने के लिए stoploss ऑर्डर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और डायवर्सिफिकेशन को ध्यान में रखें|

प्रश्न- शेयर मार्किट में सक्सेस पाने के लिए कितनी रिसर्च की ज़रुरत होती है?

उत्तर – आपको अच्छी रिसर्च करना ज़रूरी है जैसे की कंपनी फंडामेंटल्स, मार्किट ट्रेंड्स और इकनोमिक कंडीशंस को मॉनिटर करना इम्पोर्टेन्ट है|

Spread the love

Leave a Comment