Twitter से पैसे कैसे कमाएं : 08 आसान तरीके

Twitter (X) आज कल का एक प्रमुख social media platform hai, जहां हर कोई Tweet कर सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं की ट्विटर का उपयोग पैसे कमाने के लिए भी किया जा सकता है? हाँ यह संभव है! इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Twitter se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं| आइये शुरुवात करते हैं-

ट्विटर क्या है (Twitter Kya hai )

Twitter एक प्रमुख Social Media प्लेटफार्म है जिसका जन्म 21 मार्च 2006 को सैन फ्रांसिस्को में हुआ. Jack Dorsey, Biz Stone, और  Evan Williams ने इस प्लेटफार्म को विकसित किया था और पहला ट्वीट “just setting up my twttr,” Jack Dorsey द्वारा किया गया था| शुरुआत में ट्विटर को सिर्फ माइक्रो-ब्लॉग्गिंग के लिए विकसित किया गया था जहाँ पर लोग छोटे छोटे messages या ट्वीट्स शेयर करते थे| लेकिन इसके विकास के साथ-साथ यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक संचार और समाचार प्लेटफार्म बन गया है| 

ट्विटर का विकास तेज़ी से हुआ और 2007 में इसका नाम “Twitter” रखा गया. इस समय ट्विटर का इस्तेमाल सभी तरह के व्यक्तिगत और समाचार सेवाओं के लिए होने लगा. 2009 में ट्विटर ने ट्रेंडिंग टॉपिक्स और Retweet जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स को शामिल किया जिससे users को आसानी से ट्रेंडिंग समाचार और ट्वीट्स तक पहुँचने का मौका मिला. सेलिब्रिटीज और प्रमुख व्यक्ति भी ट्विटर पर एक्टिव होने लगे जिससे इसका प्रचार और बढ़ा|

आज के ट्विटर पर billions of users हैं जो हर किसम के विचार व्यक्त करते हैं. ट्विटर एक महत्वपूर्ण समाचार और राजनीती प्लेटफार्म बन गया है जहाँ पर लोग अपने विचार व्यक्त करते हैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर बातचीत करते हैं और प्रमुख समाचार को ट्रैक करते हैं. ट्विटर ने भी ट्वीट करैक्टर लिमिट को 140  से 280  तक बढ़ा दिया जिससे users को अधिक स्पेस मिलने लगा अपने विचार व्यक्त करने के लिए. आज ट्विटर एक प्रमुख सामाजिक संचार प्लेटफार्म है जहाँ पर लोग व्यक्तिगत व्यावसायिक और समाचारिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं|

अभी हाल ही मे जाने माने Tesla कंपनी के मालिक Elon Musk ने twitter को acquire किया और July 2023 मे ही twitter का नाम बदलकर X (एक्स) कर दिया है |

Twitter से पैसे कमाने के लिए जरूरी बातें

Twiter से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी eligibility criteria का पालन करना ज़रूरी है. 

1. आपके Twitter पर Followers होने चाहिए  

ट्विटर से पैसे कमाने के लिए आपके पास काफी Followers होने चाहिए|  जितने अधिक Followers होंगे उतना अधिक प्रभावशाली आपके ट्वीट्स होंगे और इससे आपको स्पॉन्सर्ड ट्वीट्स और एफिलिएट मार्केटिंग के लिए अधिक Opportunities मिलेंगे| आप अपने Followers को बढ़ने के लिए रेगुलर और महत्वपूर्ण ट्वीट्स शेयर करें | ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर बात-चीत करें और लोगो के साथ engage रहे| Followers को बढ़ने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन कंसिस्टेंट रहकर और हाई-क्वालिटी कंटेंट प्रोवाइड करके आप उन्हें प्रभावित कर सकते हैं|

 2. Content Quality और Niche Expertise:

 ट्विटर पर पैसे कमाने के लिए आपके पसंदीदा क्षेत्र में Expertise होनी चाहिए| आपका कंटेंट informative, up-to-date, और valuable होना चाहिए जिससे लोग आपके ट्वीट्स को पसंद करें और फॉलो करें|अगर आप एक Specific Niche में माहिर हैं जैसे की टेक्नोलॉजी समाचार या व्यावसायिक सलाहकार तो आप उस Niche के रिलेटेड कंटेंट शेयर करके आपके followers को attract कर सकते हैं| Sponsored tweets या affiliate marketing के लिए भी आपको अपने Niche के हिसाब से रिलेवेंट कम्पनीज या ब्रांड्स को एप्रोच करने में मददगार होगा|

यदि आप इन योग्यताओं को पूरा करते हैं और अपने twitter presence को सुधार कर कंटेंट क्वालिटी को भी ध्यान में रखते हैं तो आप ट्विटर से पैसे कमाने में सफलता पा सकते हैं| ध्यान रहे की यह एक ग्रेजुअल प्रोसेस है इसमें पेशेंस और कंसिस्टेंसी का भी महत्व है|

इसे भी पढे – Mobile से AI Video कैसे बनाए और पैसे कैसे कमाएं

ट्विटर से पैसे कैसे कमाए (Twitter Se Paise Kaise Kamaye)

Twitter से भी पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें Twitter Monetization Program से, Brand Promotion करके, Link Shortening करके, Affiliate Marketing करके, Twitter अकाउंट बेंचकर, Refer And Earn करके, Cross promotion करके, खुद के प्रोडक्ट बेंचकर आदि तरीको से Twitter से पैसे कमा सकते है।

इस आर्टिकल मे टॉप 7 तरीकों को डीटेल से जानेगे की कैसे आप twitter से पैसे कमा सकते है, तो चलिए शुरू करते है|

1. Twitter Monetization Program से पैसे कैसे कमाएं

ट्विटर जिसका वर्तमान नाम (X) है, के सीईओ एलन मस्क ने अभी हाल ही में अगस्त 2023 में ट्विटर मोनेटाइजेशन प्रोग्राम लॉन्च किया है इसके तहत अब आप लोग ट्विटर पर ट्वीट करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। ट्विटर से पैसे कमाने के लिए, सबसे पहले यहां पर यूट्यूब की तरह कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखा गया है, जब आप उसे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा कर लेंगे तो ट्विटर से आप Ads Revenue Sharing मॉडल और Subscription  मॉडल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। 

ट्विटर मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है?

ट्विटर में वर्तमान में दो तरह के मोनेटाइजेशन प्रोग्राम है पहला है सब्सक्रिप्शन और दूसरा है ऐड रिवेन्यू शेयरिंग |

(I) Subscription: 

सब्सक्रिप्शन मॉडल से पैसे कमाने के लिए आपके ट्विटर अकाउंट में कम से कम 500 फॉलोअर होने चाहिए और आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए साथ ही साथ पिछले 30 दिनों में आप ट्विटर में एक्टिव होने चाहिए। इन सब के साथ ट्विटर की एक बेसिक रिक्वायरमेंट और भी है वह है आपका ट्विटर अकाउंट Blue Tick से वेरीफाई होना चाहिए मतलब आपका प्रीमियम ट्विटर अकाउंट या वेरीफाइड अकाउंट होना चाहिए। 

ये criteria पूरा होने के बाद आप अपनी audience को अपने membership ऑफर कर सकते है और उसके बदले मे उन्हे कुछ perks दे सकते है | जो लोग आपकी membership लेगे उनसे हर महीने आपको पेमेन्ट आएगा |

(II) Ads Revenue Sharing:

एड्स रिवेन्यू शेयरिंग मॉडल के तहत ट्विटर से पैसा कमाने के लिए जो मिनिमम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखा गया है वह यह है। नंबर एक आपके अकाउंट पर कम से कम 500 फॉलोअर होने चाहिए नंबर दो आपके ट्विटर अकाउंट के सभी ट्वीट्स और पोस्ट को मिलाकर पिछले तीन महीना में 5 मिलियन इंप्रेशंस यानी कि व्यूज होना चाहिए। इसके साथ ही सब्सक्रिप्शन मॉडल की तरह यहां पर भी आपका ट्विटर अकाउंट वेरीफाइड होना चाहिए।

ये सभी eligibility criteria पूरा होने के बाद आपके twitter account से जो भी ट्वीट आप पोस्ट करेगे उनके आसपास कुछ ads दिखाए जायेगे जिनसे आपकी इंकम होगी | ये ads लगभग youtube ads जैसे हो सकते है | ट्विटर ने अभी घोसणा की है कि फिलहाल आगामी 1 साल तक पूरा 100% पैसा आपको ही मिलेगा इसमे twitter अभी कुछ नहीं रखेगा लेकिन बाद मे यूट्यूब की तरह twitter भी कुछ percentage cut करके आपको पेमेंट करेगा |

ये भी पढे: कीपैड मोबाईल से बिना इंटरनेट पैसे कैसे transfer करें

2. Brand Promotion करके: 

ट्विटर पर पैसा कमाने का जो दूसरा अच्छा तरीका है वह ब्रांड प्रमोशन। जब आप किसी एक Niche पर काम करते हैं तो उस फील्ड से संबंधित जो भी कंपनियां कोई प्रोडक्ट बनाती हैं चाहे वह फिजिकल प्रोडक्ट हो या डिजिटल प्रोडक्ट हो तो वह कंपनी उस प्रोडक्ट को आपके माध्यम से आपकी ऑडियंस तक पहुंचाना चाहती हैं। ऐसे में कंपनी आपके दिए गए ईमेल अकाउंट या ट्विटर अकाउंट में डायरेक्ट मैसेज भेजेंगी और वहां पर अपने प्रोडक्ट की प्रमोशन संबंधी बात करेंगी । अगर उस कंपनी का प्रोडक्ट अच्छा है तो आप उसका प्रमोशन अपने ट्विटर अकाउंट में ट्वीट या वीडियो के माध्यम से कर सकते हैं और उस प्रमोशन के बदले आपको कंपनी अच्छा खासा पैसा देगी।

3. Affiliate Marketing करके:

अगर आपकी अच्छी खासी ऑडियंस ट्विटर में बन जाती है तो आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या अन्य कई सारी कंपनी की एफिलिएट मार्केटिंग भी अपने ट्विटर अकाउंट में कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट में जाकर के एफिलिएट रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आप उसे कंपनी की जो भी प्रोडक्ट हैं उनको एफिलिएट लिंक के माध्यम से अपने ट्विटर अकाउंट में अपनी ऑडियंस के साथ शेयर करेंगे जहां पर आपकी ऑडियंस उन प्रोडक्ट्स को Buy करेगी और बाई करने के पश्चात कंपनी आपको एफिलिएट कमिशन देगी। ध्यान देने की बात यहां पर यह है कि आपकी Affiliate Link से कोई प्रोडक्ट बाई करता है उस कंज्यूमर के प्राइस में कोई भी परिवर्तन नहीं होता है बल्कि कंपनी खुद अपने पास से आपको अफिलिएट कमीशन देती है।  अगर आप एक अच्छे Affiliate Marketing प्लेटफार्म की तलाश कर रहे हैं तो EarnKaro काफी अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर 100 कंपनियों से ज्यादा के एफिलिएट प्रोग्राम अवेलेबल हैं यहां पर सिंपल सा एक रजिस्ट्रेशन करके आप यहां पर 100+ कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम्स को प्रमोट कर सकते हैं

4. Link Shortening करके: 

कई बार ऐसा होता है जब हम अपने ट्विटर अकाउंट में ट्वीट कर रहे होते हैं तो वहां पर हमें कुछ लिंक डालने की जरूरत पड़ती है तो यहां पर आप लिंक शार्टनिंग वेबसाइट के माध्यम से उसे लिंक को शार्ट करके अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर करेंगे। और जैसे ही कोई यूजर उसे लिंक पर क्लिक करके संबंधित वेबसाइट या पेज में जाता है तो वहां पर लिंक शार्टनिंग वेबसाइट की तरफ से आपको कुछ कमीशन बन जाता है क्योंकि ज्यादातर लिंक शार्टनिंग वेबसाइट कंज्यूमर को Ads दिखाती है और उन Ads  से जो भी इनकम होती है उसमें कुछ परसेंटेज आपको भी लिंक शार्टनिंग वेबसाइट Pay करती है। तो ट्विटर से Link Shorteting करके Earning करने का यह भी एक तरीका है लेकिन इस तरीके में बहुत ज्यादा Earning नहीं होती है। 

ये भी पढ़ें: नया ब्लॉग / वेबसाईट कैसे बनाए

5. Online Course Sell करके: 

अगर आप एजुकेशन सेक्टर में है या किसी ऐसे सेक्टर में है जहां पर आप कुछ कोर्स बनाकर के Sell करते हैं तो ट्विटर के माध्यम से आप अपने कोर्सेज को Sell करके भी एक अच्छा खासा रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हैं। 

6. Cross Promotion करके: 

अगर आपकी ट्विटर के अलावा किसी अन्य सोशल मीडिया पर ऑडियंस है लेकिन वहां पर अभी अच्छा खासा फालोवर नहीं है तो ट्विटर पर अपने दूसरे किसी प्लेटफार्म जैसे की फेसबुक या यूट्यूब को भी प्रमोट कर सकते हैं और ट्विटर से आपकी ऑडियंस आपके फेसबुक / यूट्यूब तक पहुंचेगी और वहां पर जो भी आपके प्रोडक्ट है सर्विसेज होंगी उनको Buy करके वहां से भी आप एक्स्ट्रा अर्निंग कर सकते हैं।

7. Refer and Earn करके

आजकल बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जैसे कि शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड वाली या अन्य Money Earning App वाली तो इन कंपनियों को अपने ट्विटर अकाउंट में प्रमोट करके Refer and Earn के माध्यम से एक Huge Amount हर महीने बना सकते हैं। आपको बता दे कई ऐसी क्रेडिट कार्ड की कंपनियां है जो की एक-एक रेफर पर आपको दो ₹2000 से ₹2500 तक देती हैं। 

8. Twitter Account Sell करके: 

शायद आप यह ना जानते हो लेकिन आपको बता दें बहुत से लोग अपने ट्विटर अकाउंट को Sell करके भी लाखों में रुपए कमाते हैं। अगर आपके ट्विटर अकाउंट में अच्छे खासे एक्टिव फॉलोअर हैं तो आपको एक ट्विटर अकाउंट सेल करने पर 10 से 20 लख रुपए तक मिल सकते हैं। 

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों इस वीडियो में Twitter se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में मैंने आपको पूरी जानकारी दे दी है। अब आपको जरूरत है इसमें एक्शन लेने की क्योंकि जब तक आप एक्शन लेंगे नहीं यानी कि जब तक काम की शुरुआत नहीं करेंगे तब तक आप पैसे नहीं कमा पाएंगे। अगर सच में आप पैसा कमाना चाहते हो तो आज ही किसी एक Niche पर काम करना शुरू करें और सबसे पहले अपने फॉलोवर्स बढ़ाएं | उसके बाद आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से आराम से पैसे कमा पाएंगे। 

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल में आपको जो जानकारी दी गई पसंद आई होगी अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो अभी अपने फ्रेंड्स के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें। धन्यवाद!

Spread the love

Leave a Comment