आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की टिकट कैसे बुक करें

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023 Ticket) के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है। इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर, 2023 से हो चुकी है और फाइनल मैच 19 नवंबर, 2023 तक चलेगा। बताया जाता है कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस दौरान कुल 48 मैच होंगे। अगर आप आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के रोमांच को मिस नहीं करना चाहते हैं, तो अभी से टिकट की एडवांस बुकिंग कर लें, क्योंकि फेज-वाइज में टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। टिकट बुकिंग के लिए Bookmyshow या फिर tickets.cricketworldcup वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के टिकट बुकिंग पर जानकारी प्रदान करने वाला है। आप इस अवसर का लाभ उठाएं और अपना स्थान आपत्ति से पहले ही बुक करवाएं। आगे बढ़ें और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के महत्वपूर्ण तथ्यों को जानें

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मे हिस्सा लेने वाली टीमे

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मे कुल 10 टीमे हिस्सा ले रही है |

  • भारत (India)
  • श्रीलंका (Sri Lanka)
  • बांग्लादेश (Bangladesh)
  • पाकिस्तान (Pakistan)
  • न्यूजीलैंड (New Zealand)
  • इंग्लैंड (England)
  • नीदरलैंड (Netherlands)
  • अफगानिस्तान (Afghanistan)
  • ऑस्ट्रेलिया (Australia)
  • दक्षिण अफ्रीका (South Africa

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 Full मैच Schedule

Team Name Date Venue
England vs New ZealandOctober 5Ahmedabad
Pakistan vs NetherlandsOctober 6Hyderabad
Bangladesh vs Afghanistan (D)October 7Dharamsala
South Africa vs Sri LankaOctober 7Delhi
India vs AustraliaOctober 8Chennai
New Zealand vs NetherlandsOctober 9Hyderabad
England vs Bangladesh (D)October 10Dharamsala
Pakistan vs Sri LankaOctober 10Hyderabad
India vs AfghanistanOctober 11Delhi
Australia vs South AfricaOctober 12Lucknow
New Zealand vs BangladeshOctober 13Chennai
India vs PakistanOctober 14Ahmedabad
England vs AfghanistanOctober 15Delhi
Australia vs Sri LankaOctober 16Lucknow
South Africa vs NetherlandsOctober 17Dharamsala
New Zealand vs AfghanistanOctober 18Chennai
India vs BangladeshOctober 19Pune
Australia vs PakistanOctober 20Bengaluru
Netherlands vs Sri Lanka (D)October 21Lucknow
England vs South AfricaOctober 21Mumbai
India vs New ZealandOctober 22Dharamsala
Pakistan vs AfghanistanOctober 23Chennai
South Africa vs BangladeshOctober 24Mumbai
Australia vs NetherlandsOctober 25Delhi
England vs Sri LankaOctober 26Bengaluru
Pakistan vs South AfricaOctober 27Chennai
Australia vs New Zealand (D)October 28Dharamsala
Netherlands vs BangladeshOctober 28Kolkata
India vs EnglandOctober 29Lucknow
Afghanistan vs Sri LankaOctober 30Pune
Pakistan vs BangladeshOctober 31Kolkata
New Zealand vs South AfricaNovember 1Pune
India vs Sri LankaNovember 2Mumbai
Netherlands vs AfghanistanNovember 3Lucknow
New Zealand vs Pakistan (D)November 4Bengaluru
England vs AustraliaNovember 4Ahmedabad
India vs South AfricaNovember 5Kolkata
Bangladesh vs Sri LankaNovember 6Delhi
Australia vs AfghanistanNovember 7Mumbai
England vs NetherlandsNovember 8Pune
New Zealand vs Sri LankaNovember 9Bengaluru
South Africa vs AfghanistanNovember 10Ahmedabad
Australia vs Bangladesh (D)November 11Pune
England vs PakistanNovember 11Kolkata
India vs NetherlandsNovember 12Bengaluru
Semifinal 1November 15Mumbai
Semifinal 2November 16Kolkata
FinalNovember 19Ahmedabad

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फुल मैच schedule की पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करें

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 इंडिया मैच Schedule

तारीखटीमस्टेडियमसमय
8 अक्टूबरIndia vs AustraliaMA Chidambaram Stadium, Chennai2:00 PM
11 अक्टूबरIndia vs AfghanistanArun Jaitley Stadium, Delhi2:00 PM
14 अक्टूबरIndia vs PakistanNarendra Modi Stadium, Ahmedabad2:00 PM
19 अक्टूबरIndia vs BangladeshMCA Stadium, Pune2:00 PM
22 अक्टूबरIndia vs New ZealandHPCA Stadium, Hyderabad2:00 PM
29 अक्टूबरIndia vs EnglandEkana Stadium, Lucknow2:00 PM
2 नवंबरIndia vs Sri LankaWankhede Stadium, Mumbai2:00 PM
5 नवंबरIndia vs South AfricaEden Gardens, Kolkata2:00 PM
12 नवंबरIndia vs Qualifier 1M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru2:00 PM

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 टिकट प्राइस

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट का प्राइस मैच, लोकेशन , टीम, stadium और पापुलैरिटी के आधार पर चेंज होता है। नॉन इंडियन टीमों के लिए टिकट का प्राइस कम रहेगा | यह मिनिमम ₹499 से स्टार्ट होकर, स्टेडियम में लोकेशन के आधार पर प्राइस vary करके ₹10000 तक जा सकता है और इंडियन टीम के मैच के लिए टिकट का प्राइस ज्यादा रहेगा क्योंकि इस बार सारे मैच इंडिया में ही होने हैं इस वजह से वर्ल्ड कप को लेकर इंडियंस में बहुत ज्यादा क्रेज है और इसका फायदा आईसीसी भी उठायेगा और इंडियन टीम्स के जो भी मैच होंगे उसमें टिकट का प्राइस हाई रखा जाएगा। मिनिमम प्राइस की बात करें तो इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच के लिए ₹499 से स्टार्ट होकर के मैक्सिमम ₹50000 तक जा सकता है।

स्टेडियमटिकट की कीमत
Ekana Stadium, Lucknow499 रु. से 50,000 रुपये
Narendra Modi Stadium, Ahmedabad500 रु. से 25,000 रुपये
M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru750 रु. से 10,000 रुपये
MA Chidambaram Stadium, Chennai499 रु. से 25,000 रुपये
Arun Jaitley Cricket Stadium, New Delhi750 रु. से 20,000 रुपये
Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamshala1000 रु. से 10,000 रुपये
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow499 रु. से 10,000 रुपये
Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Hyderabad300 रु. से 20,000 रुपये
Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune1000 रु. सेे 25,000 रुपये
Eden Gardens, Kolkata650 रु. से 15,000 रुपये
Wankhede Stadium, Mumbai500 रु. से 25,000 रुपये

ऊपर दिखाए गए मैच प्राइस team, popularity, समय स्थान और स्थिति परिस्थिति के अनुसार परिवर्तित हो सकते है | वास्तविक टिकट प्राइस टिकट बुक करने के दौरान प्रदर्शित होगा |

इसे भी पढे:

UPI ATM से Cash Withdrawal कैसे करें

Twitter से पैसे कैसे कमाएं : 08 आसान तरीके

Mobile से AI Video कैसे बनाए और पैसे कैसे कमाएं

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करे

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए आप Bookmyshow की वेबसाइट या एप्लीकेशन के माध्यम से बुक कर सकते हैं। इसके साथी आप आईसीसी वर्ल्ड कप की वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com/ में जाकर के भी आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। वर्ल्ड कप टिकट 2023 को बुक करने के लिए नीचे जगह स्टेप्स को फॉलो करें|
स्टेप-1: सबसे पहले आप Bookmyshow की वेबसाइट पर जाएं
स्टेप-2: अब यहां पर अपना मैच सेलेक्ट करें जिस मैच के लिए आप टिकट बुक करना चाहते हैं आप Venue के आधार पर भी मैच सेलेक्ट कर सकते हैं।
स्टेप-3: मैच सेलेक्ट करने के बाद अब बुक टिकट पर क्लिक करें
स्टेप-4: अब यहां पर अलग-अलग एरिया के अनुसार आपको टिकट की प्राइस दिखाई जाएगी, जिस भी एरिया का टिकट आपको बुक करना हो उसका चयन करें
स्टेप-5: अब यहां पर आपको उस एरिया मे seat सेलेक्ट करनी होगी आप जितने भी टिकट बुक करना चाहते हैं उसे हिसाब से अपनी सीट सेलेक्ट करें।
स्टेप-6: सीट सेलेक्ट हो जाने के बाद अब कंफर्म बुक टिकट पर क्लिक करें और ऑनलाइन पेमेंट करें
स्टेप-7: इस तरह आपका टिकट बुक हो जाएगा और कंफर्मेशन मेल आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 टिकट ऑफलाइन कैसे बुक करे

आईसीसी का कहना है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट की 90% बिक्री ऑनलाइन की जाएगी जबकि 10% टिकट ही ऑफलाइन सेल किए जाएंगे ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए आप Bookmyshow पर जा सकते हैं, पूरा प्रोसेस मैंने ऊपर बताया हुआ है ।ऑफलाइन टिकट Book करने की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप लोग आईसीसी की वेबसाइट या आईसीसी को ट्विटर पर फॉलो करके वहां से आप ऑफलाइन टिकट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 टीवी मे कैसे देखे

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का घर बैठे बिल्कुल फ्री में मजा आप अपने मोबाइल से उठा सकते हैं | इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से डिजनी हॉटस्टार app डाउनलोड करना होगा और बिल्कुल फ्री में घर बैठे आईसीसी वर्ल्ड कप के सभी लाइव मैच देख सकते हैं। और सबसे अच्छी खास बात इस बार आपको यह भी सुविधा दी गई है कि आप डिजनी हॉटस्टार के मोबाइल ऐप में Data Saver मोड को भी ऑन करके बिना इंटरनेट पैक खत्म हुए पूरा मैच एंजॉय कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने icc वर्ल्ड कप 2023 टिकट ऑनलाइन बुक करने का पूरा प्रोसेस बता दिया है मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप आराम से आए icc वर्ल्ड कप 2023 का मजा स्टेडियम में जाकर के ले सकते हैं। अगर अभी भी आपकी कोई क्वेरी है तो आप लोग कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।
धन्यवाद!

Spread the love

Leave a Comment