UPI ATM से Cash Withdrawal कैसे करें

दोस्तों भारत सरकार ने CardLess UPI ATM लॉन्च कर दिया है यह UPI एटीएम इंडियन पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) और NCR कॉरपोरेशन के सहयोग से लॉन्च हुआ है। अब आप बिना एटीएम कार्ड के अपने UPI App के माध्यम से एटीएम से Cash Withdrawal कर सकते हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको यूपीआई एटीएम से कैसे पैसे कैसे निकाले (UPI ATM Se Cash Withdrawal) करते हैं, इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दे रहा हूं।

यूपीआई एटीएम क्या है (UPI ATM Kya Hai)

यह UPI एटीएम एक विशेष प्रकार का एटीएम है इसमें यूपीआई सर्विसेज को Enable किया गया है जिसके तहत आप बिना एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड लगाये, आप अपने फोन में इंस्टॉल्ड यूपीआई एप (जैसे गूगल पे, फोन पे, भीम पे, paytm upi) के माध्यम से एटीएम से पैसे निकाल (UPI ATM Cash Withdrawal) सकते हैं। इसकी सफल लॉन्चिंग 05 सितंबर 2023 को हुई है। यूपीआई-एटीएम एक व्हाइट लेबल एटीएम है जो कार्डलेस नकदी निकासी की सुविधा देता है । यह भाग लेने वाले बैंकों के ग्राहकों को एटीएम या डेबिट कार्ड का उपयोग किए बिना नकदी निकालने की अनुमति देता है।

ये भी पढें- Twitter से पैसे कैसे कमाएं, 8 आसान तरीके देखे

UPI ATM से Cash Withdrawal कैसे करें

यूपीआई एटीएम से पैसे निकालने के लिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहा हूं इन स्टेप को फॉलो करके आप आराम से यूपीआई एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे।

UPI atm cash withdrwal machine
  1. सबसे पहले आपको यूपीआई एटीएम पर जाना होगा और वहां पर फ्रंट स्क्रीन में ही UPI CARDLESS CASH बटन पर क्लिक करना होगा।
  2. अब आपके सामने स्क्रीन पर बाई डिफ़ॉल्ट कुछ अमाउंट आएगा। आप जितना पैसा निकालना चाहते हो स्क्रीन पर दिए गए डिफॉल्ट अमाउंट के बटन पर क्लिक करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने एक QR CODE प्रदर्शित होगा। क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए आपको अपना मोबाइल फोन ओपन करना होगा और जो भी आपके फोन में यूपीआई एप इंस्टॉल है (जैसे गूगल पे, फोन पे, भीम पे, paytm upi) उसको ओपन करके OR CODE को Scan करें
  4. क्यूआर कोड स्कैन करते ही आपके मोबाइल पर कैश विड्रोल संबंधित सारी जानकारी प्रदर्शित होगी उसको अच्छे से देखें और अपना यूपीआई पिन डालकर पेमेंट को वेरीफाई करें।
  5. आपके यूपीआई से payment successful होने के बाद एटीएम में ऑटोमेटिक पेमेंट स्टेटस चेंज हो जाएगा और प्रोसेसिंग स्टार्ट हो जाएगी थोड़ी देर बाद ही आपको कैश मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें- Mobile से AI Video बनाकर पैसे कैसे कमाएं

UPI ATM से Cash Withdrawal करने के फायदे

यूपीआई एटीएम की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं।

  1. इस मशीन से कैश निकालने के लिए आपको अपने फिजिकल एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  2. यूपीआई एटीएम के जरिए किया गया भुगतान पूरी तरीके से सुरक्षित है।
  3. अभी तक जो शिकायतें और फ्रॉड होते थे कि लोग एटीएम कार्ड को एक्सचेंज कर धोखाधड़ी करते थे उन सब मामलों में उपभोक्ता का बचाव होगा और Fraud कम होंगे।
  4. आप 1 दिन में अलग-अलग यूपीआई एप के माध्यम से काफी सारा कैश निकाल सकते हैं।
  5. इससे कैश निकालने पर एटीएम का सारा प्रोसेस बच जाएगा सिर्फ आपको अपने फोन से ही सारा प्रोसेस करना होगा।

ये भी पढें: अपने मोबाईल से खुद की फोटो खींचकर पैसे कैसे कमाएं

सबसे ज्यादा पूछें जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions)

upi atm sabse jyada puchhe jane prashn

प्रश्न – यूपीआई एटीएम से एक बार में अधिकतम कितने रूपए निकाल सकते हैं?

उत्तर – अपनी बैंक की यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट के अनुसार आप एक बार में अधिकतम ₹10000 ही विड्रोल कर सकते हैं।

प्रश्न – यूपीआई एटीएम से 1 दिन में कैसा कितना पैसा निकाल सकते हैं?

उत्तर – यूपीआई एटीएम से आप अपनी Existing UPI-ATM Transaction Limit के अनुसार ही पैसा निकाल पाएंगे क्योंकि यह लिमिट आपके Issuer Bank द्वारा डिसाइड की जाती है।

प्रश्न – क्या 1 दिन में अलग-अलग यूपीआई अकाउंट के माध्यम से 10000 से ज्यादा अमाउंट का विड्रोल कर सकते हैं?

उत्तर – हां, कर सकते हैं।‌

प्रश्न – यूपीआई एटीएम से पैसे निकालने में कितना चार्ज लगता है?

उत्तर – कोई चार्ज नहीं, यूपीआई एटीएम से कैश विड्रोल करना पूरी तरह निशुल्क है।

प्रश्न – क्या यूपीआई एटीएम से पैसे निकालना सुरक्षित है ?

उत्तर – हाँ, यूपीआई एटीएम से पैसे निकालना पूरी तरह सुरक्षित है|

प्रश्न – क्या UPI ATM Cash Withdrwal मे ATM Pin लगेगा ?

उत्तर- नहीं, UPI ATM Cash Withdrwal मे एटीएम पिन नहीं लगेगा बल्कि आपका UPI PIN लगेगा जो अपने UPI Account बनाते समय Create किया होगा |

प्रश्न – मुझे अभी यूपीआई एटीएम से पैसे निकालने हैं , क्या करें ?

उत्तर – आप अपने नजदीकी UPI ATM जाएं साथ मे अपना android mobile भी लेकर जाएं और वहाँ पर UPI ATM के display मे UPI CARDLESS CASH बटन पर क्लिक करके ऊपर बताए गए स्टेप के अनुसार पैसा निकाल ले |

प्रश्न – क्या मेरे शहर मे UPI ATM की सुविधा शुरू हो गई है ?

उत्तर – अभी ये सुविधा केवल बड़े शहरों जैसे New Delhi, Mumbai, Banglore, Kolkata जैसे मे ही शुरू की गई है लेकिन बहुत जल्द ये सुविधा सभी छोटे शहरों मे भी आ जाएगी |

प्रश्न – सबसे पहले किस बैंक ने UPI ATM लॉन्च किया ?

उत्तर – सबसे पहले पब्लिक सेक्टर बैंकों मे Bank of Baroda ने UPI ATM लॉन्च किया है |

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों इस आर्टिकल मे मैंने UPI ATM से Cash Withdrwal कैसे करे, इसके बारे मे मैंने पूरी जानकारी दे दी है और इससे जुड़े कई अहम सवालों के जवाब भी FAQs के माध्यम से दे दिया है | मुझे उम्मीद है ये की पोस्ट आपको पसंद आई होगी | फिर भी कोई query है तो हमे नीचे कमेन्ट सेक्शन मे अपना प्रश्न जरूर लिखें| धन्यवाद

Spread the love

Leave a Comment